
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र में छावनी परिषद के सिविल एरिया को नगर पालिका में शामिल करने की मांग को लेकर विकास संघर्ष समिति का धरना 227 वें दिन भी जारी रहा। इस दौरान समिति के लोगों ने जमकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि छावनी परिषद से मुक्ति न मिलने की वजह से क्षेत्र का विकास सही रूप से नहीं हो पा रहा है। काफी लंबे वक़्त से क्षेत्र का हर व्यक्ति छावनी परिषद से अलग होकर नगर पालिका में शामिल करने की मांग कर रहा है। लेकिन सरकार इस पर गंभीरता नहीं दिखा रही है। साथ ही यह भी चेतावनी दी कि जब तक पालिका में शामिल नहीं किया जाता तब तक वे पीछे नहीं हटेंगे। यहां गिरीश भगत, हरीश अग्रवाल, दीप भगत, खजान पांडेय, जयंत रौतेला, चंद्रशेखर गुरुरानी, लाखन अग्रवाल आदि मौजूद रहे।