थाना सल्ट डायल 112 टीम घनघोर जंगल में फंसे परिवार के लिए देर रात फरिश्ता बन कर पहुंची डायल 112 वाहन में बिठाकर सुरक्षित 16 किमी0 दूर उनके घर चकरोटी तक सकुशल पहुंचाया। संकट के समय पुलिस टीम से मिली मदद से पूरा परिवार खुश था और सहायता के लिये धन्यवाद कहा। दरअसल कल देर रात कॉलर विनोद द्वारा डायल 112 में रात्रि 11 बजकर 30 मिनट पर सूचना दी कि वह परिवार सहित देहरादून से अपने गांव चकरोटी देघाट जा रहे थे,नैल से आगे जंगल में उनकी गाड़ी का टायर फट गया है, उनके साथ महिला व बच्चे भी हैं और स्टेपनी भी पंचर है। इस सूचना पर थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में डायल 112 टीम हेड कांस्टेबल सुरेश चंद कानि0 हेमंत मनराल, कानि0 रविंद्र कंबोज मौके पर पहुंचे और घनघोर जंगल में फसे परिवार को डायल 112 वाहन में बिठाकर सुरक्षित 16 किमी0 दूर उनके घर चकरोटी तक सकुशल पहुंचाया। संकट के समय पुलिस टीम से मिली मदद से पूरा परिवार खुश था और सहायता के लिये धन्यवाद कहा।
