द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टॉलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं ANTF/SOG टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्यवाही करने के दिए गए सख्त निर्देशों के तहत लगातार अल्मोड़ा जिला में नशा तस्करों की गिरफ्तारी की जा रही है। इसी क्रम में थाना सल्ट पुलिस ने गांजा तस्करी कर रहे दो चचेरे भाइयों को धर दबोचा है। आरोपियों से 16.895 किलो गांजा भी बरामद किया है। शातिर आरोपियों पिकअप में सब्जी बताकर गांजा पार करने के फिराक में थे। थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक ने बताया कि पुलिस टीम क्षेत्र में चेकिंग अभियान पर थी। इस दौरान चिमटाखाला सड़क मरचूला के समीप एक पिकअप वाहन संख्या यूके-01-सी-0780 को रोककर चेक गया। चेक करने पर आरोपियों चालक 22 वर्षीय विशाल सिंह और 19 वर्षीय भूरे सिंह निवासी ग्राम वजीरगंज रेहडिया थाना वजीरगंज जिला बदायूं यूपी हाल रामनगर निवासी के कब्जे से दो कट्टों में कुल 16.895 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद हुआ। इसके बाद दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में अभियोग पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की गई। पिकअप वाहन को भी सीज कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों सराईखेत से गांजा खरीदकर रामनगर ले जा रहे थे।
