अल्मोड़ा नगर निगम सभागार में आज गुरुवार को सफाई कर्मचारी आयोग उपाध्यक्ष भगवत प्रसाद मकवाना द्वारा निकायों के अधिकारियों की बैठक ली गयी। जिसमे उन्होंने अधिकारियों को सफाई कर्मचारियों को उनका हक दिलाते हुए समस्याओं के सामाधान के निर्देश दिए। साथ ही स्वच्छता कार्मिकों के मृतक आश्रितों को समय से नौकरी में नियमित करने, अवकाश पर कर्मचारियों की वैकल्पिक व्यवस्था बनाने और कर्मचारियों को समय से भुगतान करने के निर्देश दिए। सभी नियमित कर्मचारियों के समय से गोल्डन कार्ड बनाने के लिए शिविर लगाने को कहा। विभागों में रिक्त पदों पर नियुक्तियां पद के सापेक्ष करने को कहा।अधिकारियों से कर्मचारियों को मिलने वाले पीएफए ईएसआई, खाली पदों पर नियुक्ति, मानकों के अनुसार मिलने वाले वेतन जानकारी ली।
