अल्मोड़ा जिले के प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के संस्थापक बाबूलाल का आज दिनांक 26 जनवरी शुक्रवार को 83 साल की आयु में निधन हो गया है, इस दुखद घटना पर अल्मोड़ा जिला नगर व्यापारमंडल ने शोक व्यक्त किया है। उनकी अंत्येष्ठि कल दिनांक 27 जनवरी को रानीबाग घाट में की जाएगी। शोक व्यक्त करने मै प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश व्यापार मंडल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन गुर्रानी, प्रदेश उपाध्यक्ष मनोज अरोड़ा, प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी, जिला प्रभारी अल्मोड़ा हरीश सोनी, जिलाध्यक्ष सुशील साह, जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहन कनवाल, दीप सिंह डांगी, दीप जोशी, दीपक साह, ललित कार्की, राकेश तिवारी, अमन नज्जोंन, प्रकाश बिष्ट, सुनील कर्नाटक, जगमोहन अग्रवाल, बबलू गुप्ता, राजेंद्र प्रसाद, प्रतेष पांडे, मयंक बिष्ट, दीपक वर्मा, महिला उपाध्यक्ष अनीता रावत, प्रकाश रावत, प्रताप कनवाल, परवेज कुरेशी, शहजाद कश्मीरी, मोह जब्बार, आशु गोस्वामी, मोनू साह, ज्योति कपूर,सलमान अंसारी , रवि बनौला, हरीश दरमवाल, राजू चौहान, बालम कपकोटी, नरेंद्र कुमार विक्की, अतुल पांडे, संजीव अग्रवाल 1-वकुल शाह ,कार्तिक शाह
आदि पदाधिकारी उपस्थित रहे।