अल्मोड़ा नगर में 28 जुलाई रविवार को अल्मोड़ा में आयोजित मानसून मैराथन ने एक नया इतिहास रच दिया है। जिसमें अन्य राज्यो और प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए धावकों ने हिस्सा लेते हुए इसको सफल बनाया। यह मैराथन अल्मोड़ा मे बढ़ रहे नशे को रोककर खेल की ओर बढ़ाने के लिए आयोजित किया गया था। मैराथन में 14 किलोमीटर ओपन 7 किलोमीटर महिला ओपन और अंडर 14 2.5 km की श्रेणियों में दौड़ हुई।
धावकों ने अल्मोड़ा की सड़कों पर अपनी गति और स्थिरता का प्रदर्शन किया। इस आयोजन के दौरान, अल्मोड़ा के स्थानीय निवासियों ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया और धावकों को प्रोत्साहित किया। मैराथन के अंत में, विजेताओं को सम्मानित किया गया और उन्हें ट्रॉफी और मेडल दिए गए। 14 किमी पर पहला सम्मान 21 हजार , द्वितीय पुरूस्कार 11 हजार, तृतीय पुरूस्कार पांच हजार एक सौ रूपए दिया गया।
इन विजेताओं ने मारी बाजी –
14 किमी दौड़ पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय – मनोज, हुकुम, जीवन
7 किमी महिला ओपन पर प्रथम, द्वितीय, तृतीय – सरोजनी, जानकी, अंजली
वहीं, अंडर 14 पर सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।
कार्यक्रम पर मुख्य अतिथि के रूप में इंटरनेशनल प्लेयर सुरेश पांडे, कुलपति प्रो सतपाल सिंह बिष्ट, विधायक मनोज तिवारी, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष प्रकाश जोशी, रवि रौतेला, रमेश बहुगुणा , विनीत बिष्ट, भूपेंद्र भोज, कार्यक्रम संयोजक अश्विनी नेगी, राहुल जोशी, मनीष पांडे, गोपाल मेर, कमल नेगी, पंकज बोरा, राहुल मेर, ललित खंपा, नवीन नैनवाल श्री यूथ क्लब अल्मोड़ा के समस्त टीम मेंबर समेत, नगरवासी मौजूद रहे।