अनुशासन और जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सत्ताधारी पार्टी के संगठन पदाधिकारी खुद ही नियमों को ताक पर रखकर चलते नजर आ रहे हैं। कांग्रेस के नगर महामंत्री (संगठन) वैभव पांडे ने प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए कहा कि सत्ताधारी दल के संगठन पदाधिकारी खुलेआम अपनी गाड़ियों में हूटर लगाकर नगर की माल रोड से गुजरते हैं, जबकि प्रशासन मूकदर्शक बना रहता है। वैभव पांडे ने कहा कि संगठन पदाधिकारी द्वारा गाड़ी में हूटर लगाना और उसे बजाते हुए शहर में घूमना, उच्चतम न्यायालय, केंद्र सरकार व उच्च न्यायालय के दिशा-निर्देशों की खुली अवहेलना है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “जीरो टॉलरेंस” की बात करने वाली सरकार और मुख्यमंत्री को इस मामले में स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे अपने ही संगठन पदाधिकारियों पर कार्यवाही करेंगे या नहीं। कांग्रेस नेता ने कहा कि दो दिन पूर्व अल्मोड़ा पहुंचे सत्ताधारी पार्टी के एक संगठन पदाधिकारी की हूटर लगी गाड़ी व्यस्ततम माल रोड से निकली, जिसकी तस्वीरें और खबरें समाचार पत्रों में प्रकाशित हुईं, लेकिन न तो पुलिस प्रशासन और न ही परिवहन विभाग ने कोई कार्रवाई की। उन्होंने इसे अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताया। वैभव पांडे ने कहा कि आम जनता के लिए एक कानून और सत्ताधारी दल के पदाधिकारियों के लिए दूसरा यह दोहरा रवैया अस्वीकार्य है। उन्होंने पुलिस और परिवहन विभाग से मांग की कि संबंधित पदाधिकारी की गाड़ी का चालान किया जाए और हूटर को तत्काल हटवाया जाए, ताकि कानून का समान रूप से पालन सुनिश्चित हो सके।
