अल्मोड़ा के रानीखेत क्षेत्र में नगरपालिका चिलियानौला के वार्ड नंबर सात स्थित शमशान घाट में शवदाह को लेकर दो पक्षों में खूब जमकर विवाद हो गया। एक पक्ष का कहना था कि यहां शवदाह न किया जाए वहीं दूसरा पक्ष पुश्तैनी शवहाद स्थल होने की बात पर अड़ गया। जब विवाद हद से ज़्यादा बढ़ गया तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गयी। सूचना मिलते ही प्रभारी तहसीलदार हेमंत माहरा बाद मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचे और उन्होंने किसी तरह इस मामले को शांत करवाया। दरअसल बुधवार की सुबह नगर के चिलियानौला निवासी एक वृद्धा का निधन हो गया था। निधन के बाद परिजन शवदाह की तैयारी के लिए नगरपालिका चिलियानौला के वार्ड नंबर सात में बोरा समुदाय के पुश्तैनी श्मशान घाट पहुंचे। लोगों को शवदाह की तैयारी करते देख आदर्श कालोनी के लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने यहां शवदाह का विरोध शुरू कर दिया। उनका कहना था कि ठीक ऊपर से कालोनी है। ऐसे में यहां शवदाह नहीं किया जा सकता है। वहीं शवदाह की तैयारी कर रहे लोगों का कहना था कि वह बोरा समुदाय का पुश्तैनी श्मशान घाट है। वृद्धा ने भी इसी श्मशान घाट में अंत्येष्ठि करने की इच्छा जताई है। विरोध कर रहे लोग नगर पालिका कार्यालय पहुंचे और शवदाह रोकने की मांग की। सूचना के बाद प्रभारी तहसीलदार हेमंत माहरा भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने इस बार शवदाह कर भविष्य में इस पर रोक लगाने की बात कही, तब जाकर मामला शांत हुआ।