अल्मोड़ा, ।जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने जनपद अल्मोड़ा में जनवरी, फरवरी एवं मार्च 2026 के लिए क्षेत्र पंचायत बैठकों का रोस्टर जारी किया है। जारी रोस्टर के अनुसार 23 जनवरी को भैसियाछाना, 28 जनवरी को ताकुला तथा 30 जनवरी 2026 को ताड़ीखेत विकासखण्ड में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित की जाएगी।इसी क्रम में 06 फरवरी को चौखुटिया, 12 फरवरी को धौलादेवी, 16 फरवरी को द्वाराहाट एवं 26 फरवरी 2026 को हवालबाग विकासखण्ड में क्षेत्र पंचायत की बैठक आहूत की जाएगी। मार्च माह में 06 मार्च को लमगड़ा, 20 मार्च को सल्ट तथा 30 मार्च 2026 को भिकियासैंण विकासखण्ड में क्षेत्र पंचायत की बैठक आयोजित होगी।जिलाधिकारी ने शासन के निर्देशों का हवाला देते हुए कहा कि समस्त जिला स्तरीय अधिकारी नियमित रूप से क्षेत्र पंचायत बैठकों में प्रतिभाग करेंगे तथा विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ ग्राम एवं खण्ड स्तर की समस्याओं का मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि अपरिहार्य कारणों से अनुपस्थित रहने की स्थिति में संबंधित अधिकारी को पूर्व में लिखित अनुमति लेकर क्षेत्र पंचायत को सूचित करना अनिवार्य होगा।इसके साथ ही सभी खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि वे बैठकों की तिथि, समय, स्थान एवं एजेंडा समय से सभी विभागीय अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों को उपलब्ध कराएं। बैठक के तीन दिन के भीतर अनुपस्थित अधिकारियों की सूची मुख्यालय भेजी जाएगी, ताकि आवश्यक कार्रवाई की जा सके।जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि क्षेत्र पंचायत बैठकों में चर्चा के उपरांत पारित प्रस्तावों को प्रस्ताव संख्या सहित संबंधित विभागों को अग्रेत्तर कार्रवाई हेतु प्रेषित किया जाए, जिससे समस्याओं का समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित हो सके।
