अल्मोड़ा जिले में चालकों की कमी के चलते रोडवेज बसों का संचालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। रोडवेज की पांच बसें ठप रहने से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। वहीं ग्रामीण मार्गों पर वाहनों की किल्लत रही। इससे यात्रियों को दिक्कतें हुईं। शुक्रवार को रोडवेज की टनकपुर, लमगड़ा-दिल्ली, मासी, बेतालघाट-दिल्ली, सायंकालीन देहरादून सेवाओं का संचालन ठप रहा। इससे विभिन्न स्थानों को जाने वाले यात्रियों को वाहनों के लिए स्टेशन में भटकना पड़ा। इधर, रोडवेज डिपो के सहायक महाप्रबंधक विजय तिवारी ने बताया कि स्थगित सेवाओं का संचालन करने का प्रयास किया जा रहा है।