वार्ड तल्ला ओढ़खोला और भयारखोला क्षेत्र की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत का कार्य आखिरकार प्रारंभ हो गया है। लंबे समय से सड़क की जर्जर हालत के चलते स्थानीय नागरिकों को भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। विशेषकर बारिश के मौसम में सड़कों पर बने गड्ढों में पानी भरने और कीचड़ के कारण आवागमन अत्यंत चुनौतीपूर्ण हो गया था। स्थानीय पार्षद दीपक कुमार और अनूप भारती ने इस गंभीर समस्या को उठाते हुए दो माह पूर्व क्षेत्रीय विधायक मनोज तिवारी और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा था। ज्ञापन में नागरिकों की लगातार मिल रही शिकायतों और आवागमन में आ रही दिक्कतों को प्रमुखता से उठाया गया था। जनप्रतिनिधियों के निरंतर प्रयास और जनहित को प्राथमिकता देने की भावना के फलस्वरूप अब संबंधित मार्गों पर मरम्मत कार्य आरंभ कर दिया गया है। कार्य प्रारंभ होते ही स्थानीय लोगों ने राहत की सांस ली है।पार्षद दीपक कुमार और अनूप भारती ने सड़क मरम्मत कार्य शुरू होने पर विधायक मनोज तिवारी और लोक निर्माण विभाग का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि इसी तरह अन्य जनसमस्याओं का भी समयबद्ध समाधान होता रहेगा।
