अल्मोड़ा जिले के मौलेखाल क्षेत्र में सड़क न होने से खदेरागांव में पिछले दिनों एक वृद्धा की मौत हो गई थी। इस गांव की स्थिति बेहद गंभीर है। यहां की 60 फीसदी आबादी इसलिए पलायन कर गई क्योंकि गांव तक सड़क नहीं है। ऐसे में बीमार और गर्भवतियां समय पर अस्पताल नहीं पहुंच पा रहे थे। एक दशक पूर्व इस गांव में 500 की आबादी थी जो अब केवल 200 रह गई है। हालात यह हैं कि गांव में युवा नहीं हैं और सिर्फ बुजुर्गों का बसेरा है। बूढ़ी आंखें अब भी गांव तक सड़क पहुंचने के साथ फिर से यहां बसासत बढ़ने की उम्मीद कर रही है मगर उनकी यह उम्मीद कब पूरी होगी, इसका जवाब किसी के पास नहीं है। स्वीकृति के 17 साल बाद भी गांव तक सड़क नहीं पहुंच सकी है।
