अल्मोड़ा जिले में रविवार की देर शाम अल्मोड़ा-ताकुला मोटर मार्ग पर घनेली के पास हुए सड़क हादसे में स्कूटी सवार दो युवक घायल हो गए थे। घटना स्थल पर मौजूद लोगो ने दोनों घायल युवकों को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। वही, हादसे में घायल दूसरे युवक को कुछ चोट आई थी। जिसका जरूरी इलाज डॉक्टरों द्वारा किया गया। देर रात तक पुलिस और अस्पताल प्रशासन को मृतक और घायल के पहचान नहीं हो पाई थी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया था।
जब रविवार की देर रात कुछ लोग अस्पताल पहुंचे और उन्हें मोर्चरी में रखा शव दिखाया गया। तब जा कर मृतक की पहचान सतीश कुमार पुत्र जगदीश लाल, निवासी ग्राम घनेली, हवालबाग, थाना सोमेश्वर के रूप में हुई। जबकि दूसरा युवक हादसे में घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि मृतक कसार देवी क्षेत्र में एक होटल में काम करता था। मृतक की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने सोमवार सुबह पंचनामा की कार्रवाई शुरू की। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कराने के लिए भेजा। जिस जगह घटना हुई है, वह सोमेश्वर थाना क्षेत्र के अंतर्गत है। सोमेश्वर थाना प्रभारी कश्मीरी सिंह ने बताया कि घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। लेकिन तब तक कैंटर चालक मौके से फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि वाहन को कब्जे में लिया गया है, इधर पुरे परिवार का रो रो कर बुरा हाल है ।

