अल्मोड़ा मुख्य विकास अधिकारी रामजी शरण शर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला योजना एवं बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न विभागों की योजनाओं की प्रगति, उपलब्धियों और लंबित मामलों पर विस्तृत चर्चा की गई।सीडीओ ने विभागों को समय सीमा के भीतर लक्ष्य पूरा करने, फील्ड स्तर पर नियमित मॉनिटरिंग सुनिश्चित करने और वित्तीय व भौतिक प्रगति तेज़ करने के निर्देश दिए। कम खर्च करने वाले विभागों पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने चेतावनी दी कि अगली समीक्षा बैठक तक प्रगति नहीं मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा के दौरान उन्होंने जनहित से जुड़े विषयों पर गुणवत्तापूर्ण और पारदर्शी कार्य करने पर जोर दिया। शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, आजीविका, कृषि, महिला सशक्तिकरण और जल संस्थान सहित अन्य विभागों की रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनू भंडारी ने विभागवार विवरण पेश किया। बैठक में विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।-
