- रजिस्ट्रार कानूनगो ने अपनी मांगों को लेकर किया कार्य बहिष्कार विभागीय ढांचे के आधार पर कर्मचारी तैनात करने की मांग
- कार्य बहिष्कार से तहसील के कामों पर पड़ रहा असर
अल्मोड़ा ।
रजिस्ट्रार कानूनगो अपनी मांगों को लेकर कार्य बहिष्कार में चले गए हैं । जिसका असर तहसील के कामों पर पड़ रहा है । इनका कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नही होती तब तक वो अपने फैसले पर स्थिर है ।
रजिस्ट्रार कानूनगो संघ का कहना है कि पूर्व में निर्वाचन विभाग के ढांचे का पुनर्गठन किया गया था । लेकिन अभी तक वरिष्ठ सहायक की तैनाती नही की गई है । जिससे उनपर अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है । मांगों के अनुरूप वक्ताओं ने कहा जब तक वरिष्ठ सहायक की नियत तैनाती और निर्वाचन कार्य के लिए तैनात किए गए ऑपरेटरों को तहसील मुख्यालय पर तैनात नहीं किया जाता तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा।