अल्मोड़ा हवालबाग निवासी एक नाबालिक के साथ उसके सगे मामा द्वारा दुष्कर्म करने का शर्मनाक मामला सामने आ रहा है। इस पुरे मामले को दबाने के लिए पीड़ित की मां और मामी ने उस पर दबाव बनाया और उसके साथ मारपीट की। घटनास्थल हल्द्वानी होने के चलते महिला थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पोक्सो सहित अन्य धाराओं में जीरो एफआईआर दर्ज की है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पीड़िता के चाचा की तरफ से तहरीर मिली है। उनका कहना है कि उसकी 14 साल की भतीजी नवंबर में मामा के घर हल्द्वानी गई हुई थी। इस दौरान उसके मामा ने उसके साथ छेड़छाड़ की। पीड़िता ने इस पुरे मामले की जानकारी अपनी मां को दी। तो उल्टा मां और मामी ने मामले को दबाए रखने का दबाव बनाया। साथी पीड़िता के साथ मारपीट की। घर लौटने पर पीड़िता गुमसुम रहने लगी। पीड़िता की हालत को देखकर चाची ने पूछताछ की। तमाम कोशिश के बाद पीड़िता ने पूरी घटना बताई। चाची ने घटना की जानकारी अपने पति यानी पीड़िता के चाचा को दी। पूरी घटना सुन चाचा आक्रोशित हो गए और महिला थाना पहुंचकर पीड़िता के मामा, मामी और मां के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। महिला थाना प्रभारी मीना आर्या ने बताया कि मामा के खिलाफ पॉक्सो और मां और मामी के खिलाफ मारपीट के आरोप में जीरो एफआईआर दर्ज की गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।