कांग्रेस जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने आज बुधवार कों जेल में बंद जिला अध्यक्ष कमलेश गड़िया और छात्रसंघ अध्यक्ष राहुल कुमार समेत सभी एनएसयूआई कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात कर उन्हें विश्वास दिलाया की कांग्रेस पार्टी के सभी लोग उनके साथ हैं और उनके लिए हर कानूनी लड़ाई लड़ने को तैयार हैं। कहां की हमारे सभी साथी एकजुट हैं, मजबूत हैं और हर संघर्ष को तैयार हैं। रावत ने आरोप लगाया कि बागेश्वर कैंपस प्रकरण में पुलिस प्रशासन ने भाजपा और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर सत्ता की हनक दिखाई है, जो उत्तराखंड जैसी देवभूमि में कतई बर्दाश्त नहीं है। पुलिस ने सत्ताधारी भाजपा नेताओं के भारी दबाव में कांग्रेस छात्र संगठन के जिला अध्यक्ष और कार्यकर्ताओं पर गंभीर मुकदमे दर्ज कर उन्हें जेल भेजकर एकतरफा कार्यवाही की है, जिससे पुलिस की दोषपूर्ण कार्यप्रणाली साफ झलकती है। भाजपा समेत प्रशासन को यह ध्यान रखना चाहिए कि सत्ता हमेशा के लिए किसी की नहीं होती है, आज नहीं तो कल सरकारें बदलती हैं, ऐसे में पक्षपात पूर्ण रवेये वाले लोग ही नुकसान में रहते हैं, पुलिस की एकतरफा कार्यवाही से स्पष्ट है कि वो भाजपा के भारी दबाव में है, और लोकतंत्र में अपनी आवाज उठाने वालों को निशाना बना रही है। भाजपा के लोग पुलिस को दबाव में लेकर एक गलत परम्परा को देवभूमि में ला रहे हैं, कल को सरकारें बदली तो यह परंपरा उन्हीं को भारी पड़ सकती है। जिला प्रवक्ता निर्मल रावत ने कांग्रेस छात्र संगठन एनएसयूआई कार्यकर्ताओं के प्रति अपनी एकजुटता जाहिर करते हुए कहा कि उन्हें न्यायिक समेत सभी प्रकार की मदद के लिए वो और पूरी अल्मोड़ा कांग्रेस प्रतिबद्ध है।
