अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र में नगर के नरसिंह ग्राउंड में आगामी 10 फरवरी से 24 फरवरी तक आयोजित होने वाले महोत्सव के नाम पर लगाई जाने वाली 14 दिनी प्रदर्शनी का व्यापार मंडल ने विरोध किया है। मामले में व्यापारियों ने सयुंक्त मजिस्ट्रेट वरुणा अग्रवाल से मुलाकात कर नाराजगी जताई।
व्यापार मंडल अध्यक्ष मनीष चौधरी ने कहा कि व्यापारी जीएसटी, छावनी का टैक्स सहित अन्य टैक्स भरते हैं। बाहर से आए ठेकेदार हस्तशिल्प एवं हथकरघा के नाम पर सामान बेचते हैं। इससे स्थानीय कारोबारियों को नुकसान का सामना करना पड़ता है।
हथकरघा और हस्तशिल्प कारोबार से स्थानीय व्यापारियों को कोई परेशानी नहीं है लेकिन इसके नाम पर मशीनों से निर्मित सामान बेचा जाता है। यदि ऐसा हुआ तो व्यापार मंडल एवं व्यापारी एकजुट होकर इसका विरोध करेंगे। संयुक्त मजिस्ट्रेट ने नियमों के तहत प्रदर्शनी लगाने का आश्वासन दिया।