
अल्मोड़ा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रामचंद्र राजगुरु ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को जनपद में अवैध खनन पर लगाम लगाने और अवैध खनिज सामग्री परिवहन करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं। जिसका पालन करते हुए बीते मंगलवार 05 दिसंबर को रानीखेत के प्रभारी निरीक्षक हेम चन्द्र पंत ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र विजय चौक पर वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या- UK19CA-1142 डम्पर को रोककर चैक किया गया तो चालक पंकज कुमार निवासी चापड़, थाना बेतालघाट,जनपद नैनीताल वाहन को बिना डी0एल0 और बिना वाहन प्रपत्रों के चला रहा था। साथ ही वाहन में अवैध खनिज (रेता) भरा हुआ मिला, वाहन चालक पंकज कुमार रेता के सम्बन्ध में कोई वैध कागजात (रमन्ना) प्रस्तुत नहीं कर पाया। जिस पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने वाहन डम्पर को एमवी एक्ट के तहत सीज किया। और इस मामले की अवैध खनन के सम्बन्ध में रिपोर्ट उपजिलाधिकारी रानीखेत को सौपी गई।