अल्मोड़ा नगर में रानीधारा लिंक मार्ग की बदहाल पड़ी स्थित के पुनर्निर्माण को लेकर आज दिनांक 27 जून गुरुवार को रानीधारा सड़क पुनर्निर्माण संघर्ष समिति के बैनर तले छठे दिन भी लोगो का धरना प्रदर्शन जारी रहा। इस दौरान रानीधारा सड़क निर्माण संघर्ष समिति की सहायक अभियंता लो0नी0वी0 से धरना स्थल पर वार्ता हुई। उन्होंने लोगो को बताया कि अभी 300 मीटर के मार्ग में कार्य चल रहा है, इसके कुछ दिन बाद नई निविदा के 150 मीटर का कार्य किया जाएगा। इस मार्ग के डामरीकरण के लिए विभाग कि तरफ से 6.31 लाख का बजट पास किया गया है। उन्होंने बताया कि यह बजट मार्ग में डामरीकरण ले लिए है। लेकिन इस मार्ग में तकनीकी दृष्टि से सी0सी और इंटरलॉकिंग ही सम्भव है, इसके रूपांतरण के लिए फ़ाइल शासन को भेज दी गयी है। संघर्ष समिति को दो माह में कार्य प्रारम्भ होने का समय दिया गया है। जिसमे इस मार्ग के सुधारीकरण के लिए इंटरलॉकिंग टाइल्स व सी0सी0 मार्ग का निर्माण किया जाएगा। संघर्ष समिति ने तय किया है कि कार्यदायी संस्था रानीधारा वासियो को सुनिश्चित कराए कि उनके द्वारा किये गए कार्य के बाद किसी के घर मे बरसात का पानी नही जाएगा, साथ ही लो0नी0वी0 सुनिश्चित करें कि किस दिवस से उनके द्वारा इंटरलॉकिंग टाइल्स व सी0सी0 मार्ग का कार्य प्रारंभ होगा,तभी संघर्ष समिति धरने को स्थगित करेगी,यह भी तय किया गया कि जब तक मार्ग का कार्य लो0नी0वी0 द्वारा प्रारंभ नही होता आंदोलन जारी रहेगा।
धरना स्थल पर मौजूद मंजू पंत ने ने कहा
सीवर लाइन बनने से लोगो के घरों में पानी आ रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि बिना इंजिनयरिंग की जांच के यदि सीवर लाइन शुरू की गई तो वो आमरण अनशन, आत्मदहा करने को मजबूर हो जाएगी, क्योंकि सीवर लाइन अभी चालू भी नही है और उनके घर मे पानी जाने लगा है। जिससे मकान को खतरा हो गया है।
संघर्ष समिति ने कहा
जो लोग रानीधारा सड़क निर्माण संघर्ष समिति पर राजनीति करने का आरोप लगा रहे है उन लोगो को कहा कि इस लिंक रोड के पुनर्निर्माण में वे धरने का नेतृत्व करें। हम उनका स्वागत करते है। हम उनके नेतृत्व में इस मार्ग के सुधारीकरण के लिए संघर्ष को तैयार है। आज धरने को समर्थन देने के लिए पूर्व दर्जा राज्य मंत्री बिट्टू कर्नाटक व उनके साथी उपस्थित थे। बिट्टू कर्नाटक ने कहा कि रानीधारावासी इस सड़क के निर्माण में चल रहे इस धरने में संगठित हो जाए। तभी रोड का निर्माण संभव है।
यह लोग रहे उपस्थित
आज के धरने में धरने के सयोजक विनय किरौला, बिट्टू कर्नाटक, मीनू पंत, अर्चना पंत, आशीष जोशी, गीता पंत, मनीषा पंत, सुशीला बिष्ट, हिमांशु पंत, राहुल पंत, पवन पंत, बीना पंत, नीमा पंत, हंसी रावत, उमा अलमिया, भगवती डोगरा, प्रतिमा सिजवाली, कमला द्रमवाल, माया कांडपाल, भावना रावत, ज्योति पाण्डेय, दीपाली पांडेय, माया बिष्ट, रघुनाथ सिंह, सुमित नज्जोन, मोहित गुप्ता, बी0एन0 पंत, मनमोहन सिंह, एस डी बिष्ट, बी0डी0कर्नाटक, रोहित शैली आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।