पीसीएस अधिकारी रामजी शरण शर्मा ने आज अल्मोड़ा जनपद के मुख्य विकास अधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। यह इससे पहले कुलसचिव उत्तराखंड आयुर्वेद विवि के पद पर तैनात थे। अल्मोड़ा में रामजी शरण शर्मा 26 वें नंबर के मुख्य विकास अधिकारी हैं। इस दौरान उन्होंने अल्मोड़ा की संभ्रांत जनता का अभिवादन करते हुए कहा कि केंद्र सरकार और राज्य सरकार की सभी योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाना तथा योजनाओं का सही क्रियान्वयन करना उनकी प्राथमिकता में रहेगा। उन्होंने कहा कि कार्यों में गुणवत्ता का ध्यान रखा जाएगा तथा जनता तथा मीडिया के माध्यम से आने वाली समस्याओं का निदान करने का प्रयास किया जाएगा।
