अल्मोड़ा । राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय चुनाव में राम सिंह चौहान ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रवींद्र राणा को 993 मतों से हराकर प्रांतीय अध्यक्ष चुने गए।
जबकि, महामंत्री पद पर रमेश चंद्र पैन्यूली (852 वोट), संयुक्त मंत्री पद पर जगदीश सिंह बिष्ट (1008 वोट) और कोषाध्यक्ष पद पर लक्ष्मण सिंह सजवाण (485 वोट) चुने गए।
शुक्रवार को जीआईसी अल्मोड़ा में राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय चुनाव मतदान की प्रक्रिया संपन्न हुई। सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक हुए मतदान में कुल पंजीकृत 2720 डेलिगेट्स में 2696 डिलिकेट्स ने मताधिकार का प्रयोग किया। मतदान का कुल प्रतिशत 97.30 फीसदी रहा। दो चरणों में हुई मतगणना के परिणाम रात करीब 11 बजे जारी हो सके।
अध्यक्ष पद पर राम सिंह चौहान ने 1539 वोट पाकर जीत दर्ज की, जबकि रवींद्र राणा ने 546 वोटों के साथ दूसरे स्थान और सोबन सिंह माजिल 472 मतों के साथ तीसरे स्थान पर रहे। प्रांतीय उपाध्यक्ष पद पर राजकुमार चौधरी ने 842 वोट पाकर ने जीत दर्ज की।
