अल्मोड़ा नगर सहित आस पास के क्षेत्रों में बीते कुछ दिनों से चटकदार धूप निकलने से लोगो को गर्मी का सा एहसास होने लगा था। लोग सुबह और शाम की सैर के लिए घरों से निकलने लगे थे। काफी दिनों से खिल रही अच्छी धूप के बाद सोमवार को हुई बारिश ने मौसम का पूरा हाल ही बादल कर रख दिया। दोपहर बाद से हुई बारिश ने एक बार फिर ठंड में इजाफा कर दिया है। सुबह से ही आसमान में हल्के बादल छाए रहे। दोपहर होते होते घने बादलों ने आसमान को ढक लिया। इसके बाद बारिश शुरू हुई। रूक-रूक कर हो रही बारिश का सिलसिला देर शाम तक चलता रहा। इससे स्कूली बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ी। बारिश और ठंड के चलते बाजार में भी कम ही लोग दिखाई दिए। व्यापारियों ने भी समय से पहले ही घरों को निकलना मुनासिफ समझा। आपदा कंट्रोल के मुताबिक सोमवार को नगर का अधिकतम तापमान 18 डिग्री रिकार्ड किया गया, जबकि न्यूनतम छह डिग्री रहा। बारिश के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि आने वाले दिनों में सुबह और शाम की ठंड में और इजाफा होगा।