अल्मोड़ा जिले में स्थित मेडिकल कॉलेज बेस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की सुविधा शुरू हो गयी है। बीते मंगलवार को रेडियोलॉजिस्ट के अवकाश के लौटने के बाद सेवाएं शुरू कर दी गयी जिसके बाद मरीजों ने राहत की सांस ली। दरअसल, बीते दिनों में बेस अस्पताल में तैनात एकमात्र रेडियोलाजिस्ट अवकाश पर चले गये थे। रेडियोलाजिस्ट के अवकाश पर जाने से बेस अस्पताल में अल्ट्रासाउंड की व्यवस्था चरमरा गई थी। मरीजों को छह किमी दूर जिला अस्पताल की दौड़ लगानी पड़ रही थी। इधर, मंगलवार को रेडियोलाजिस्ट के अवकाश से लौटने पर अस्पताल में अल्ट्रासाउंड शुरू हो गई है। अल्ट्रासाउंड शुरू होने से मरीजों ने राहत की सांस ली। एसएस डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि रेडियोलाजिस्ट अवकाश पर लौट गये है। बताया कि व्यवस्थाएं संचालित कर दी गई है।