भारी बारिश ने कोसी नदी के जलस्तर और सिल्ट की मात्रा को बढ़ा दिया है। इसके चलते नदी पर लगे तीनों पंप मंगलवार शाम साढ़े पाँच बजे से बंद हो गए। पंपिंग ठप होने से नगर और आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बुधवार को जलापूर्ति बाधित रहेगी। कोसी बैराज से जलाशयों की ओर पानी नहीं भेजा जा सका, जिससे बुधवार की सुबह और शाम की शिफ्ट में पेयजल आपूर्ति पूरी तरह प्रभावित रहेगी। स्थानीय लोगों को एक बार फिर पानी की किल्लत झेलनी पड़ेगी। जल संस्थान के जेई अर्जुन नेगी के अनुसार, बैराज में सिल्ट भर जाने के कारण पंप संचालन संभव नहीं हो पाया। उन्होंने बताया कि बारिश के हर दौर के बाद इसी तरह की समस्या उत्पन्न होती है, जिससे नगरवासियों को बार-बार पेयजल संकट का सामना करना पड़ता है।
