अल्मोड़ा जिले में स्याल्दे ब्लॉक के चचरोटी क्षेत्र में पानी की समस्या से जूझ रहे करीब आधा दर्जन गांवो की पेयजल की समस्या करीब 8.60 करोड़ रुपये से बनी चचरोटी-खटलगांव पंपिंग पेयजल योजना से दूर हो गयी हैं। क्षेत्रीय विधायक महेश जीना मंगलवार को चचरोटी पहुंचे। उन्होंने 8 करोड़ 60 लाख 29 हजार की लागत से तैयार चचरोटी-खटलगांव पंपिंग पेयजल योजना का उद्घाटन किया। इस योजना से चचरोटी, खटलगांव, सटेड़, चौनियां, सदी गांव और क्वाटा को पानी मिलेगा।विधायक ने कहा कि सरकार ग्रामीण क्षेत्रों की पानी, बिजली व सड़क जैसी मूलभूत समस्याओं पर विशेष ध्यान दे रही है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं का त्वरित निदान किया जाएगा।
