अल्मोड़ा जिले के गांवों को पालिका में मिलाए जाने का विरोध आज सोमवार को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में विधायक मनोज तिवारी के नेतृत्व में 25 गावों के जनप्रतिनिधियों ने सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहां कि किसी भी हाल में वह गांवों को नगर पालिका में नहीं मिलने देंगे।
विधायक मनोज तिवारी ने कहा-
सरकार युवाओं को रोजगार नहीं दे पा रही है। ऊपर से गांवों में पंचायत के माध्यम से जो रोजगार मिल रहा है सरकार उसे भी छीनना चाह रही है। इसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। चेतावनी दी कि सरकार का यही रवैया रहा तो वह ग्रामीणों के साथ मिलकर सड़क पर उतरकर आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
