सरकार की ओर से जबरन अल्मोड़ा जिले की 25 ग्राम सभाओं को नगरपालिका में शामिल करने के पास हुए प्रस्ताव पर जनप्रतिनिधियों में आक्रोश व्याप्त है। जिसको लेकर आज सोमवार को ग्राम सभाओं के पंचायत प्रतिनिधियों ने परिसीमन के विरोध में प्रदर्शन किया। शासन से ग्रामसभाओं को नगरपालिका में नहीं मिलाने की मांग की। जबरन मिलाने की कोशिश करने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी। कहा कि यदि प्रस्ताव वापस नहीं लिया तो पांच अगस्त को चौघानपाटा स्थित गांधी पार्क में वह प्रदर्शन करेंगे।