अल्मोड़ा जिले के हवालबाग विकासखंड के ग्राम पंचायत सरकार की आली को जल जीवन मिशन योजना से वंछित रखने का जनप्रतिनिधियों ने आरोप लगाया है। जनप्रतिनिधियों ने कुमाऊं कमिश्नर को ज्ञापन सौंप संबंधित विभाग के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा कि बार बार विभाग को अवगत कराने के बाद भी स्टीमेंट का पुनगठन नहीं किया जा रहा है। जिससे ग्राम पंचायत को हर घर नल हर घर जल योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है। ग्रामीणों ने जल्द योजना का लाभ नहीं मिलने पर संबंधित विभाग के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी।