अल्मोड़ा जिले में माल रोड स्थित नगर पालिका सभागार में उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा राज्य में विद्युत दरों के प्रस्ताव पर जन सुनवाई की गई। जिसमे आयोग द्वारा 15 उपभोक्ताओं का पक्ष सुना गया। यहाँ यह अवगत कराना है कि राज्य की विद्युत कम्पनियों यूपीसीएल, पिटकुल, यूजेवीएन लि० और एसएलडीसी की ओर से वित्तीय वर्ष 2024-25 की विद्युत दरों में बढ़ोतरी का प्रस्ताव आयोग के समक्ष प्रस्तुत किया गया है।
जिसके अनुरूप समस्त विद्युत कम्पनियों द्वारा वित्तीय साल 2024-25 के टैरिफ में 38.66% की वृद्धि प्रस्तावित की गयी है। इस सम्बन्ध में आयोग ने राज्य के विभिन्न स्थानों में आम उपभोक्ताओं का पक्ष जानने हेतु जन-सुनवाईयाँ आयोजित की गयी है। उक्त जन सुनवाई में घरेलु एवं अघरेलू श्रेणी, उद्योग श्रेणी, पी०टी० डब्ल्यू० के उपभोक्ताओं के सुझावों और आपत्तियों को सुनने के बाद आयोग द्वारा दरे निर्धारित की जायेगी।
नई विद्युत दरें 01 अप्रैल 2024 से लागू होंगी। इस जन-सुनवाई में कुल द्वारा आयोग के समक्ष अपने सुझाव एवं आपत्तियों दर्ज की गयी। उपभोक्ताओं इस जन-सुनवाई में उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग के मा० अध्यक्ष डी०पी० गैरोला, मदन लाल प्रसाद, सदस्य (तकनीकी), नीरज सती-सचिव, दीपक पाण्डे, निदेशक (वित्त), प्रभात किशोर डिमरी, निदेशक (तकनीकी), दीपक कुमार, उप निदेशक (प्रशासन) के साथ यूपीसीएल की ओर से उच्च अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।