अल्मोड़ा अक्सर आप ने देखा होगा की कुछ लोग मानवता की मिशाल पेश करते है ऐसे ही मानवता का परिचय देते हुए प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अल्मोड़ा के पदाधिकारीयों ने मानवता की मिशाल पेश की है। आप को बता दे की धार की तुनी अल्मोड़ा में व्यापारी बिशन की दुकान में भीषण अग्निकांड हो गया था जिसे उनकी दुकान जलकर राख हो गई थी और पूरा सामान भी जलकर नष्ट हो गया था ।
जिसे वो काफी दुःखी और बिखर गए थे ऐसे में प्रांतीय उद्योग जिला व्यापार मंडल व नगर व्यापार मंडल अल्मोड़ा और निर्वतमान सभासद ये सभी लोग देवदूत बनकर आए , इनके सहयोग से रूठे चेहरे में फिर हंसी लौट आई ।
सभी के सहयोग से दुकान का निर्माण का कार्य पूरा हुआ । और आज ठीक दीपावली से पहले उनकी चेहरे में खुशी लौट आई ।और आज सभी ने मिलकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा ने दुकान का शुभारंभ किया ।
जिसे SSP देवेंद्र पींचा ने पूरे व्यापार मंडल को बधाई दी और इस कार्य की सराहना की ।
आप को बता दे की व्यापार मंडल अल्मोड़ा के जिलाध्यक्ष सुशील साह, नगर अध्यक्ष अजय वर्मा और निर्वतमान सभासद अमित शाह मोनू द्वारा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का आभार व्यक्त किया गया, प्रांतीय उधोग व्यापार मंडल अपने वादे में खड़ा हुआ और इसे बनाने के बीड़ा उठाया जिसमें निर्वतमान सभासद अमित शाह मोनू और रेडक्रॉस के अध्यक्ष मनोज सनवाल द्वारा सहयोग प्राप्त हुआ….. उद्घाटन के अवसर पर जिलाध्यक्ष व्यापार मंडल अल्मोड़ा सुशील साह, प्रदेश संगठन मंत्री मनीष जोशी, जिला महामंत्री भैरव गोस्वामी, नगर व्यापार मंडल अध्यक्ष अजय वर्मा, निर्वतमान सभासद अमित साह मोनू, रेडक्रॉस के अध्यक्ष मनोज सनवाल,सयुक्त महामंत्री दिनेश मठपाल, नगर उपाध्यक्ष मुकुल जोशी नरेंद्र लाल साह, कोषाध्यक्ष कुनाल नयाल, उपसचिव आशीष भारती,जिला मंत्री अतुल पांडे, जिला मीडिया प्रभारी नरेंद्र कुमार विक्की, टैक्सी यूनियन के सचिव नीरज पवार,हर्षवर्धन तिवारी, रजनी पंत,व्योम धनिक, रक्षित कार्की,गोलू भट्ट राजेंद्र सिंह बिष्ट, दीवान सिंह बिष्ट आदि लोग रहे।