अल्मोड़ासे जुडी एक खबर सामने आ रही है यहाँ नगर में नंदा देवी महोत्सव के दौरान पुलिस ने शनिवार को शिखर तिराहे से एलआर रोड में शाम चार से रात 10 बजे तक फिर से दोपहिया वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी और तिराहे पर चालकों को रोक दिया गया। ऐसे में अचानक लिए गए इस निर्णय की वजह से लोग भड़क गए और जमकर हंगामा मचाने लगे। इस हंगामे को देखते हुए वहाँ पुलिस कि टीम पहुंच गयी। और इस बीच पुलिस और लोगों के बीच काफी बहस हो गयी। जिसकी वजह से वहाँ लोगों की भीड़ जमा होने लगी और शिखर तिराहे के पास जाम लग गया और लोग परेशान हो गए। माल रोड पर दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन देखने के लिए मिली। साथ ही लोगों ने दो पहिया वाहनों की आवाजाही प्रतिबंधित करने का विरोध करते हुए पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की एक घंटे तक पुलिस और लोगों में बहस होती रही। आखिर में पुलिस ने दो पहिया वाहनों के संचालन की अनुमति देनी पड़ी, इसके बाद जाम खुला और लोगों ने राहत की सांस ली। एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने कहा कि नंदा देवी महोत्सव में भीड़ अधिक होने से लोगों की सुरक्षा को देखते हुए दो पहिया वाहनों की आवाजाही रोकी गई। पूर्ण रूप से आवाजाही प्रतिबंधित नहीं की गई।