अल्मोडा के सोबन सिंह जीना परिसर के प्रोफेसर शेखर चंद्र जोशी, डीन विजुअल आर्ट्स, हेड ड्राइंग एंड पेंटिंग और डीन छात्र कल्याण सोबन सिंह जीना कैंपस अल्मोडा ने आज दिनांक 21 जनवरी
2024 (रविवार) को श्रीराम के बचपन की मूर्ति कागज पर (आकार 12 सेमी x 22 सेमी) अपनी उंगलियों के नाखून से बनाई। वह अपनी कला के इस अनूठे नमूने को अयोध्या के राम मंदिर ट्रस्ट को भेंट करना चाहते हैं।