सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. सतपाल सिंह बिष्ट को शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य और नवाचारों को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव अवार्ड फाउंडेशन द्वारा आजीवन उपलब्धि सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह प्रतिष्ठित सम्मान उन्हें 31 जुलाई को दिल्ली में आयोजित होने वाले भारत युवा सम्मान समारोह में प्रदान किया जाएगा। इस बात की जानकारी फाउंडेशन के महासचिव डॉ. संदेश यादव ने दी।
