अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग 109 पर क्वारब में आया मलबा बीते शुक्रवार को हुई बारिश के बाद गाद में तब्दील हो गया है। जिसके चलते यहां से गुज़रने वाले वाहनो की रफ़्तार पर असर पड़ रहा है। रुक-रुक कर वाहनों की आवाजाही हो रही है। एनएच बदहाल होने और कैंची में जाम की समस्या के चलते अल्मोड़ा से हल्द्वानी जाने वाली बसें तीन के बजाय छह घटे में पहुंचीं। इससे यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। खास कर रोगियों को अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। क्वारब से गुजरते वक्त चालक की जरा सी चूक यात्रियों की जान पर भारी पड़ सकती है। समय-समय पर हो रही बारिश से क्वारब पर समस्या बढ़ती जा रही है। क्वारब में लगातार हो रहे भूस्खलन से आवाजाही कर रहे यात्रियों को कोई नुकसान न हो इसके लिए डीएम ने पुल के दोनों हिस्सों में पुलिस कर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए हैं।
