अल्मोड़ा जिले में गर्मियों के शुरू होने से पहले ही जनपद के कई क्षेत्रों में जल संकट गहराने लगा है। सल्ट के 120 से अधिक गांवों की प्यास बुझाने वाली शशिखाल-कोटेश्वर पेयजल योजना में आई दिक्कत से इन गांवों में बीते 15 दिनों से जलापूर्ति ठप है। सल्ट के मुख्य बाजार सहित कवरढैय्या, कलसीर, धौपड़ी, जालीखान, मौलेखाल, शशिखाल, कुन्हील, नौपटुवा, पोखरी, ध्याड़ी, ढहला, देवायल, कालीगांव, करगेत सहित 120 गांवों की प्यास बुझाने के लिए शशिखाल-कोटेश्वर पेयजल योजना बनाई गई थी। जालीखान में बने मुख्य टैंक का गेटवाल्व खराब होने से जलापूर्ति ठप है। हालांकि चौथे दिन नलों से सिर्फ 20 से 30 लीटर पानी टपक रहा है। 15000 से अधिक की आबादी को पेयजल के लिए प्राकृतिक जल स्रोतों की दौड़ लगानी पड़ रही है। लोगों का कहना है कि कई बार संबंधित अधिकारियों को समस्या से अवगत कराने की कोशिश की गई, लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो रहा है।