
अल्मोड़ा : पुलिस मुख्यालय देहरादून द्वारा जारी पदोन्नति आदेश पर वर्ष 2008/2009 बैच के उप निरीक्षक श्री मदन मोहन जोशी को निरीक्षक पद पर पदोन्नति प्रदान की गयी हैं। आप को बता दे की वर्तमान में जोशी एसएसपी अल्मोड़ा के पीआरओ के पद पर कार्यरत हैं । एसएसपी देवेन्द्र पींचा द्वारा उप निरीक्षक से निरीक्षक पद पर पदोन्नत हुए मदन मोहन जोशी को निरीक्षक पद के अलंकरण से अलंकृत कर बधाई देते हुए अग्रिम दायित्वों व उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी गई।