अल्मोड़ा नगर में आगामी 09 जून को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) अल्मोड़ा में सुबह 10 बजे से प्रधानमंत्री नेशनल अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। इसमें 5 वीं से लेकर स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, डिग्रीधारक बेरोजगार युवा भाग ले सकते हैं। इस मेले में राज्य और राष्ट्रीय स्तर की औद्योगिक इकाइयां प्रतिभाग करेंगी। इच्छुक प्रतिभागी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की मूल और छायाप्रतियां, आधार कार्ड तथा दो पासपोर्ट फोटो के साथ उपस्थित हों। इसमें युवाओं को उद्योगों में काम सीखने और आय अर्जित करने का अवसर मिलेगा। आयोजकों ने अधिक से अधिक युवाओं से प्रतिभाग की अपील की है।
