सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के छात्र महासंघ अध्यक्ष देवाशीष सिंह धानिक द्वारा आज उपजिलाधिकारी बागेश्वर से वार्ता कर उन्हें ज्ञापन प्रेषित किया गया। ज्ञापन में राजकीय महाविद्यालय दुगनाकुरी की निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता और निर्माण सामग्री मानकों के अनुरूप ना होने की बात कही गई है।
उग्र आंदोलन की दी चेतावनी
छात्र महासंघ अध्यक्ष द्वारा ज्ञापन में कहा गया कि राजकीय महाविद्यालय दुगनाकुरी(बागेश्वर) की निर्माणाधीन भवन की गुणवत्ता निम्न प्रकार की पाई गई है तथा वहां प्रयोग होने वाली निर्माण सामग्री भी मानकों के अनुरूप नहीं है। उन्होंने सवाल उठाया है की ऐसे निम्न गुणवत्ता के भवन में छात्रों का पठन पाठन कैसे होगा? यदि किसी भी दुर्घटना अथवा अनहोनी होती है तो इसका जिम्मेदार कौन होगा। छात्रों द्वारा संबंधित व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही की मांग की गई है। उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य से खिलवाड़ बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि इस मामले में जल्द ही कोई कार्यवाही नहीं होगी तो प्रशासन के खिलाफ एक उग्र आंदोलन किया जाएगा।