अल्मोड़ा ऐतिहासिक दशहरा महोत्सव को भव्य बनाने के लिए समिति की ओर से तैयारी शुरू कर दी गई है । समिति की बैठक का आयोजन कर तैयारियों को लेकर चर्चा की और कार्यकारणी का गठन भी किया गया जिसमें सर्वसम्मति से अजीत कार्की को फिर से अध्यक्ष व वैभव पांडे को सचिव चुना गया । उपाध्यक्ष में दीप जोशी , दीप शाह , कोषाध्यक्ष राजन तिवारी ,मुख्य मुख्य संयोजक किशन लाल को बनाया गया।नगरपालिका सभागार में आयोजित बैठक में इस बार पुतला का दहन एसएसजेसी परिसर के जूलॉजी कैंपस के मैदान में किया जाएगा वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर अभी कमेटी के द्वारा विचार विमर्श करके तय किया जाएगा । आज के बैठक के मुख्य अतिथि बी एस मनकोटी, विशिष्ट अतिथि अरुण वर्मा ,आनंद सिंह बगड़वाल , दीप लाल शाह, अमरनाथ नेगी संचालन मनोज सनवाल द्वारा किया गया । बैठक में उपस्थित सुशील शाह , विनीत बिष्ट , विनोद वैष्णव ,दीपक शाह, संजय शाह ,कैलाश गुरुरानी ,हरीश कनवाल ,अमित शाह मोनू, मनोज वर्मा ,रोहित शाह ,राजेंद्र तिवारी ,सलमान अंसारी आशीष गुरुरानी, दीप जोशी आदि मौजूद रहे ।