अल्मोड़ा नगर में महिला होलीकोत्सव को लेकर तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है। आज दिनांक 02 मार्च शनिवार को महिला कल्याण संस्था की ओर से होलीकोत्सव के आयोजन को लेकर चर्चा की गई। तय किया गया कि हर साल की तरह इस साल भी आगामी 16 व 17 मार्च को दो दिवसीय महिला होलीकोत्सव का आयोजन किया जाएगा।
संस्था की अध्यक्ष रीता दुर्गापाल ने बताया-
पहले दिन स्कूल की छात्राओं व हर मोहल्ले की टीमों की प्रतियोगिता होगी। इसमें जो प्रथम, द्वितीय व तृतीय आएगा, वह बाहर से आने वाली टीमों के साथ 17 मार्च को प्रतिभाग करेंगे। हर टीम को 15 मिनट का समय दिया जाएगा। दूसरे दिन 17 मार्च को महिला होल्यार नगर के सिद्धनौला बाबा मंदिर से नंदादेवी मंदिर परिसर तक भव्य सांस्कृतिक जुलूस निकालेंगी।
