अल्मोड़ा | विश्व प्रसिद्ध जागेश्वर धाम में श्रावणी मेले को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं। इसी को लेकर शनिवार गुरड़ाबाज तहसील में एसडीएम गोपाल सिंह चौहान ने जिला स्तरीय अधिकारयों और मंदिर प्रबंधन समिति सदस्यों के साथ बैठक की। मेले की तैयारियों पर मंथन किया। एसडीएम ने अफसरों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। एसडीएम ने ऊर्जा निगम के ईई को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में बिजली व्यवस्था दुरुस्त करें। साथ ही झूलते तारों को जल्द से जल्द व्यवस्थित करें। उन्होंने जल संस्थान को निर्देश दिए कि मेला क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति निर्बाध रखें। चिन्हित स्थानों पर स्टैंड पोस्ट बनाएं। साथ ही पेयजल टैंकर भी मेला क्षेत्र में तैनात रखें। उन्होंने जिला पंचायत को मेला क्षेत्र में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने, अस्थाई शौचालय बनाने और कीटनाशक छिड़काव के निर्देश दिए। भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को मंदिर परिसर में बारिश से बचाव के लिए टेंट लगाने के निर्देश दिए। स्वास्थ विभाग को मेले में अस्थाई अस्पताल बनाने और पर्याप्त दवाओं की व्यवस्था करने के निर्देश दिए। पुलिस विभाग को पर्याप्त संख्या में पुलिस तैनात करने के निर्देश दिए।