अल्मोड़ा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के प्रथम चरण की तैयारियां अंतिम चरण में पहुंच गई हैं। मंगलवार को जिला निर्वाचन कार्यालय में तृतीय रेंडमाइजेशन की प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी की गई। जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडे और चुनाव पर्यवेक्षक भवान सिंह चलाल की निगरानी में छह विकासखंडों के लिए गठित 649 पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्र आवंटित किए गए। रेंडमाइजेशन के बाद तैयार दस्तावेजों को सीलबंद कर संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों को सौंप दिया गया है। ये सीलबंद लिफाफे पोलिंग पार्टियों को प्रस्थान के दिन दिए जाएंगे, जो वहीं खोलकर मतदान स्थल पर पहुंचेंगे। चुनाव व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए 67 पोलिंग पार्टियों को रिजर्व में रखा गया है। इस चरण के मतदान में कुल 3580 कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
