प्रेस क्लब अल्मोड़ा में सोमवार, 22 सितंबर 2025 को आगामी द्योलीडांडा शताब्दी समारोह को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। इस अवसर पर समारोह के संरक्षक दयाशंकर टम्टा ने 24 सितंबर 2025 को आयोजित होने वाले शिल्पकार सम्मेलन की रूपरेखा साझा की। समारोह के संयोजक संजय कुमार टम्टा ने बताया कि वर्ष 1925 में अल्मोड़ा के द्योलीडांडा मैदान में मुंशी हरिप्रसाद टम्टा के नेतृत्व में शिल्पकार समाज का ऐतिहासिक सम्मेलन हुआ था। उस समय कुमाऊं-गढ़वाल से 10,000 से अधिक लोग शामिल हुए थे और ब्रिटिश सरकार को 21 बिंदुओं का प्रस्ताव सौंपा गया था। इसमें शिल्पकार समाज के लिए अनिवार्य शिक्षा, सरकारी सेवाओं में भर्ती, भूमिहीनों को भूमि वितरण और प्रतिनिधित्व जैसे मुद्दों को शामिल किया गया था। इन प्रयासों के परिणामस्वरूप ब्रिटिश सरकार ने शिल्पकार समाज के लिए प्राथमिक विद्यालय स्थापित किए और 30,000 से अधिक भूमिहीन परिवारों को भूमि प्रदान की। साथ ही 51 जातियों को “शिल्पकार” नाम से 1931 की जनगणना में दर्ज किया गया। आगामी 24 सितंबर 2025 को द्योलीडांडा मैदान में स्मृति कार्यक्रम और 28 सितंबर को रैमजे इंटर कॉलेज, अल्मोड़ा में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ समारोह मनाया जाएगा। इसमें प्रदेशभर से शिल्पकार समाज के नेता, सामाजिक कार्यकर्ता और संवैधानिक पदों पर कार्यरत अतिथि शामिल होंगे। सम्मेलन के दौरान 100 वर्ष पूर्व दिए गए प्रस्तावों का मूल्यांकन कर वर्तमान चुनौतियों पर विमर्श होगा और सरकार को नया 21 बिंदुओं का प्रस्ताव प्रस्तुत किया जाएगा।प्रेस कॉन्फ्रेंस में लल्लू लाल, नंदकिशोर टम्टा, सुंदरलाल आर्य, दीपेश टम्टा ,प्रकाश चंद्र आर्या, ध्रुव टम्टा, सुभाष चंद्र, राजेंद्र प्रसाद, डॉ बी एल आर्या, महेंद्र कुमार आर्या, सूरज टम्टा, पीयूष कुमार, डॉ मोहित टम्टा, राहुल टम्टा, सुमीत टम्टा, अजित टम्टा आदि उपस्थित रहे।
