
अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र में 134वें मां नंदा-सुनंदा महोत्सव की तैयारियां जोरो शोरो से चल रही है। आज शुक्रवार को आयोजन समिति के सदस्यों ने राय स्टेट में विधि विधान से कदली वृक्षों को आमंत्रित किया। कदली वृक्षों से ही मां नंदा और सुनंदा की प्रतिमा बनाई जाएगी। आठ सितंबर को शोभा यात्रा के साथ कदली वृक्षों को मंदिर परिसर लाया जाएगा। जहां प्रतिमा का निर्माण शुरू होगा। 11 सितंबर को नंदाष्टमी के दिन सुबह शुभ मुहूर्त में मां की प्रतिमाओं की प्राण-प्रतिष्ठा की जाएगी।