जागेश्वर में 16 जुलाई से शुरू होने जा रहे पारंपरिक श्रावणी मेले की तैयारियों ने रफ्तार पकड़ ली है। उपजिलाधिकारी (एसडीएम) ने मेले से जुड़ी व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर अधिकारियों को समय पर कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने गुरुड़ाबाज हेलीपैड और फड़ व्यवस्था का भी जायजा लिया। प्रसाद विक्रय के लिए आयोजित लॉटरी सिस्टम में 15 फड़ों को अनुमति दी गई है। अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री के मेले के उद्घाटन में शामिल होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि एक माह तक चलने वाले इस मेले को भव्य बनाया जाएगा। इस दौरान उन्होंने हरेला पर्व पर पौधरोपण के लिए चिन्हित जगह और अन्य स्थानों की भी समीक्षा की। इस अवसर पर मंदिर प्रबंधन समिति की कार्यवाहक प्रबंधक बरखा जलाल, पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट सहित अन्य कई लोग मौजूद रहे।
