एसएसजे विश्वविद्यालय में छात्र महासंघ के चुनाव की तैयारियाँ जोर-शोर से चल रही हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन ने सोमवार, 6 अक्तूबर 2025 को चुनाव अधिसूचना जारी करने की योजना बनाई है। इसके बाद आठ अक्तूबर को इच्छुक प्रत्याशियों द्वारा नामांकन प्रक्रिया पूरी की जाएगी। छात्र महासंघ के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, छात्रा उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष पदों के लिए चुनाव आयोजित किया जाएगा। मतदान नौ अक्तूबर को सम्पन्न होगा, जिसके तुरंत बाद मतगणना और विजेताओं की घोषणा कर दी जाएगी। विश्वविद्यालय की ओर से अल्मोड़ा परिसर में ही यह चुनाव कराए जाने का निर्देश दिया गया है। परिसर प्रशासन ने अधिसूचना जारी होने के साथ ही चुनाव संचालन की तैयारियाँ तेज कर दी हैं। वर्तमान में परिसर में अवकाश है, लेकिन सोमवार से परिसर खुलते ही चुनाव प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
