अल्मोड़ा। चौघानपाटा स्थित दुर्गा महोत्सव समिति द्वारा आयोजित श्री दुर्गा महोत्सव 2025 की भव्य तैयारियाँ शुरू हो गई हैं।
समिति ने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 22 सितम्बर 2025 (नवरात्र का प्रथम दिवस) को कलश शोभायात्रा के साथ किया जाएगा।
शोभायात्रा प्रातः 9 बजे मुख्य पंडाल चौघानपाटा से प्रारंभ होकर सिद्धि नौला होते हुए पुनः मुख्य पंडाल में सम्पन्न होगी।
पारंपरिक वेशभूषा में महिलाएँ एवं भक्तजन भक्ति-भाव से शामिल होंगे। यात्रा में भजन-कीर्तन, दुर्गा माँ के जयकारे और सांस्कृतिक झलकियाँ श्रद्धालुओं को भक्ति और उल्लास का अद्भुत अनुभव कराएँगी।समिति ने माताओं एवं बहनों से विशेष अनुरोध किया है कि वे अपने परिवार एवं पड़ोस की महिलाओं को भी इस पावन शोभायात्रा में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित करें, ताकि दुर्गा महोत्सव का यह पर्व और अधिक भव्य, मंगलमय और दिव्य रूप में सम्पन्न हो सके।
