गर्भवतियों के लिए राहत भरी खबर सामने आ रही है। गर्भवतियों अब अल्ट्रासाउंड के लिए भटकाना नहीं पड़ेगा। एक जुलाई से उन्हें जिला महिला अस्पताल में ही नियमित अल्ट्रासाउंड की सुविधा मिलेगी। निर्माण कार्य के चलते यहां लंबे समय से अल्ट्रासाउंड बंद है। ऐसे में गर्भवतियां कभी जिला अस्पताल तो कभी बेस अस्पताल की दौड़ लगाने को मजबूर हैं। जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र रेडियोलॉजिस्ट पर जिले के मरीजों और गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड की जिम्मेदारी है। भीड अधिक होने की वजह से घंटों इंतजार के बाद भी कई गर्भवतियों को बगैर अल्ट्रासाउंड के ही लौटना पड़ रहा है। अब राहत भरी खबर है कि एक जुलाई से जिला अस्पताल में दो रेडियोलॉजिस्ट सेवाएं देंगे। एक जिला अस्पताल और एक नियमित रूप से महिला अस्पताल में गर्भवतियों के अल्ट्रासाउंड करेंगे।
