सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में कल दिनांक 29 जनवरी सोमवार से प्री पीएचडी कोर्स वर्क की परीक्षा शुरू की जा रही है। विश्वविद्यालय में इस परीक्षा का आयोजन 29 जनवरी और 30 जनवरी को किया जा रहा है। अल्मोड़ा और बागेश्वर में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए एसोबन सिंह जीना परिसर और पिथौरागढ़ और चंपावत के छात्र छात्राओं के लिए पिथौरागढ़ परिसर को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश सामंत ने बताया कि परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र विवि की वेबसाइट पर जारी कर दिए गए हैं।